देहरादून: कोरोना महामारी (corona pandemic) की दस्तक के बाद से ही लंबे समय से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. अब एक अक्टूबर से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य (college education) शुरू होने जा रहा है. यूजीसी (UGC) की ओर से महाविद्यालयों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में बैठक की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया की एक सितंबर से प्रदेश के सभी महाविद्यालय खुल जाएंगे और एक अक्टूबर से महाविद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा. हालांकि, इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी केंद्र सरकार और यूजीसी की गाइडलाइन (UGC guidelines) के अनुरूप ही पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा.