डोइवाला: शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज में शिक्षा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन के साथ ग्रीन कैम्पस, क्लीन कैम्पस पर जोर दिया गया. गोष्ठी में उच्च शिक्षा सचिव अशोक कुमार ने शिरकत की. साथ ही आज की शिक्षा को सामूहिक प्रयास से बेहतर बनाकर विश्व पटल पर पहचान बनाने की बात कही.
उच्च शिक्षा सचिव अशोक कुमार ने बताया कि आज के परिवेश में जरूरी है कि छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही डिबेट के जरिए और शिक्षा के साथ स्वस्थ रहने की भी जरूरत है. स्वस्थ भारत की जो परिकल्पना है, उसके साथ ही हमें अपने पूरे परिसर स्कूल को स्वच्छ रखना है.