उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग हुआ सख्त, खराब रिजल्ट देने वाले लापरवाह शिक्षकों पर गिरेगी गाज - उत्तराखंड

खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग कड़ा कदम उठाने जा रहा है. ये सख्ती 50 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले शिक्षकों के खिलाफ की जाएगी.

खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

By

Published : Nov 1, 2019, 8:11 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:28 PM IST

देहरादून:शिक्षा विभाग अब शिक्षकों को लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है. दरअसल ये सख्ती 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के शिक्षकों के खिलाफ बरती जा रही है, जो पिछले कई सालों से खराब रिजल्ट दे रहे हैं और बगैर सूचना के छुट्टी पर जाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

शिक्षा निदेशालय की ओर से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के हर जनपद से शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है. ऐसे में इन शिक्षकों के रिपोर्ट कार्ड की जांच करने के बाद अब शिक्षा निदेशालय इन शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी कर रहा है. जिससे शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों में हड़कंप का माहौल है.

पढ़ेंः पौड़ी: HNB केंद्रीय विवि चल रहा अतिथि शिक्षकों के भरोसे, छात्रों को सता भविष्य की चिंता

बता दें कि खराब रिजल्ट देने वाले और बिना बताए छुट्टी पर जाने वाले इन शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड आगामी 20 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय को सौंपा जाना है. निदेशालय की ओर से अधिकारियों को शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्पष्ट संस्कृति के साथ रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details