देहरादून:शिक्षा विभाग अब शिक्षकों को लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है. दरअसल ये सख्ती 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के शिक्षकों के खिलाफ बरती जा रही है, जो पिछले कई सालों से खराब रिजल्ट दे रहे हैं और बगैर सूचना के छुट्टी पर जाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
शिक्षा निदेशालय की ओर से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के हर जनपद से शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है. ऐसे में इन शिक्षकों के रिपोर्ट कार्ड की जांच करने के बाद अब शिक्षा निदेशालय इन शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी कर रहा है. जिससे शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों में हड़कंप का माहौल है.