उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: व्यावसायिक वाहनों में लगा 'जंग', टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन ने दी ये चेतावनी

लॉकडाउन में प्रदेश में व्यावसायिक वाहन मालिकों को भारी नुकसान हुआ है. मार्च से वाहनों का संचालन नहीं होने के कारण व्यावसायिक वाहन स्वामियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. व्यावसायिक वाहन स्वामियों का कहना है कि राज्य सरकार की अनदेखी के चलते उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति आ गई है.

Mussoorie Latest News
मसूरी न्यूज

By

Published : Sep 13, 2020, 9:05 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने प्रदेश सरकार की व्यवसायिक वाहन स्वामियों की ओर ध्यान न दिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यवसायिक वाहन स्वामी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.

मसूरी में टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी.

सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि मार्च से खड़े वाहनों पर घास उग गई है. गाड़ियों का हाल बेहाल है, लेकिन सरकार व्यवसायिक वाहन स्वामियों की किसी प्रकार से मदद नहीं कर रही है, जिससे व्यवसायिक वाहन स्वामियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से व्यवसायिक वाहनों को स्वामियों को हो रही परेशानियों को लेकर मिलने का समय मांगा, लेकिन समय नहीं दिया जा रहा है और न ही मदद की जा रही है.

पंवार ने कहा कि व्यवसायिक वाहन स्वामियों ने बैंकों से लोन ले रखा है, जिनकी वो किश्त तक जमा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने लोन पर लिए गए वाहनों को उठाना शुरू कर दिया है, जिससे व्यवसायिक वाहन स्वामी भारी परेशानी में हैं और वो आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

पढ़ें- स्वामी शिवानंद ने कुंभ के लिए अखाड़ों को दी जा रही भूमि पर जताई आपत्ति

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी ऐसा एक वाहन स्वामी द्वारा आत्महत्या की जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. अगर, मुख्यमंत्री जल्द व्यवसायिक वाहन स्वामियों की सुध नहीं लेते, तो पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details