मसूरी:उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने प्रदेश सरकार की व्यवसायिक वाहन स्वामियों की ओर ध्यान न दिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यवसायिक वाहन स्वामी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.
सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि मार्च से खड़े वाहनों पर घास उग गई है. गाड़ियों का हाल बेहाल है, लेकिन सरकार व्यवसायिक वाहन स्वामियों की किसी प्रकार से मदद नहीं कर रही है, जिससे व्यवसायिक वाहन स्वामियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से व्यवसायिक वाहनों को स्वामियों को हो रही परेशानियों को लेकर मिलने का समय मांगा, लेकिन समय नहीं दिया जा रहा है और न ही मदद की जा रही है.