ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में नीरगढ़ झरने के पास मर्यादा को तार तार कर रहे युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इन लोगों का पुलिस ने चालान किया है. इन पर्यटकों को आगे ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी पुलिस ने दी है. पुलिस ने अनेक हुड़दंगियों के चालान भी किए हैं.
वीकेंड पर ऋषिकेश में होती है पर्यटकों की भीड़: धार्मिक, पर्यटन, योग और आध्यात्म की नगरी ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक वीकेंड पर मौज मस्ती करने के लिए आते हैं. ऋषिकेश एक ऐसा पर्यटक स्थल है, जहां हर रविवार और शनिवार को अलग-अलग प्रदेशों से पर्यटक सुकून के दो पल बिताने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. इससे गंगा तटों और आसपास के पर्यटक स्थल पर्यटकों से फुल हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ता है.
शराब पीकर हु़ड़दंग मचा रहे 20 पर्यटकों का चालान: पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में जुटी रहती है. लेकि इसी दौरान कई हुड़दंगी पर्यटक गंगाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ भी करने लगते हैं. इसके साथ ही ऐसे पर्यटक आध्यात्मिक माहौल को भी बिगाड़ देते हैं. ऐसा ही मामला रविवार को भी देखने में आया. मुनि की रेती पुलिस ने बताया कि पर्यटक स्थल नीरगढ़ वाटर फाल पर औचक निरीक्षण किया गया. वहां पुलिस ने देखा कि कुछ पर्यटक तेज आवाज में हुड़दंग मचा रहे हैं. इससे वहां मौजूद दूसरे पर्यटकों को परेशानी हो रही थी. हुड़दंगी पर्यटक जाम से जाम टकराते हुए भी नजर आये. इस पर पुलिस ने इन पर्यटकों पर सख्त कार्रवाई की. मुनि की रेपी पुलिस ने 20 पर्यटकों का चालान किया है. इन हुड़दंगी पर्यटकों के 4 वाहनों को सीज भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Tourist Guide Drowned: गंगा में डूबा टूरिस्ट गाइड, सर्च ऑपरेशन जारी
4 गाड़ियां सीज: मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली कि नीरगढ़ वाटर फाल के पास कुछ पर्यटक हुड़दंग मचा रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. वहां पुलिस ने पाया कि कुछ लोग शराब पीकर गाड़ी में तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं. ये लोग शराब पीकर हुड़दंग भी मचा रहे हैं. मौके पर ही इन हुड़दंगी पर्यटकों का चालान किया गया. इन पर्यटकों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी देते हुए उनका चार वाहन भी सीज किए गए हैं.