उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले पत्नी और बेटे के साथ की मारपीट, फिर फांसी लगा की आत्महत्या - देहरादून शरब नशे आत्महत्या

पुलिस ने अभी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देहरादून
शरब के नशे में व्यक्ति ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 19, 2021, 11:26 AM IST

देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत फेस 2 में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद देर रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी ने सुबह घर आने के बाद पति को लटका देख आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उताराकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बागेश्वर निवासी रमेश बिष्ट (40) देहरादून के बसंत विहार फेस 2 में अपनी पत्नी हेमा बिष्ट और बेटे करन बिष्ट के साथ एनके शुक्ला के यहा केयरटेकर के रूप में रहता था. 18 अप्रैल को रमेश ने शराब पीकर पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की, इसके बाद रमेश के डर से पत्नी और बेटा घर छोड़कर अपनी दादी के यहां चले गए.

वहीं, पड़ोसी शौकिना ने बताया कि रमेश बिष्ट कल रात को अपनी पत्नी और बेटे को ढूंढने आया था. उसने कहा था कि वह आत्महत्या कर रहा है. लेकिन उसने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. आज सुबह जब हेमा बिष्ट घर पर आई तो उसने रमेश को पंखे से लटकता हुआ देख. उसके बाद उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट

वहीं, थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. साथ ही मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details