ऋषिकेश: शहर में मेडिकल स्टोर के संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी कड़ी में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान छापेमारी कर एक मेडिकल स्टोर पर नियमों का उल्लंघन होना पाया. जिसके बाद मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करा दिया. फिर भी मेडिकल स्टोर संचालक बैक डोर से दवाइयां बेचता हुआ कुछ घंटों बाद ही पकड़ा गया. ड्रग इंस्पेक्टर ने फटकार लगाने के बाद मेडिकल स्टोर में ताले लगाकर चाबियां जमा कर ली हैं.
मेडिकल स्टोर पर मिली अनियमितता:ऋषिकेश एम्स के निकट एक मेडिकल स्टोर पर नियमों का उल्लंघन होना पाया गया. मेडिकल स्टोर पर कोई फार्मेसिस्ट नहीं रखा गया था. ऊपर से दवाइयों की ओवर रेटिंग भी की जा रही थी. यही नहीं दवाइयों का स्टॉक मेंटेन भी नहीं रखा है. इसकी सीएम पोर्टल पर शिकायत होने के बाद औषधीय नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर शिकायत को सही पाया. जिसके बाद अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर पर तालाबंदी कर संचालक को अग्रिम आदेश तक दुकान बंद रखने के लिखित आदेश दिए. बावजूद इसके मेडिकल स्टोर के संचालक ने शटर बंद करके बैक डोर से दवाइयों की बिक्री करनी शुरू कर दी.
पढ़ें-पौड़ी में अतिक्रमण की जद में आए 32 दुकानदारों की उड़ी नींद, सांसद तीरथ ने कहा दुकान के बदले मिलेगी दुकान