देहरादूनःअमृत योजना के तहत देहरादून शहर के 19 अलग-अलग जोन में तकरीबन 30 से 40 वर्ष पुरानी हो चुकी पेयजल लाइनों को रिप्लेस किया गया है. अभी तक 380 किलोमीटर में से 320 किलोमीटर की लाइन बदली जा चुकी है. जल्द ही बाकी बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद अगले साल की गर्मियों में शहर में पेयजल आपूर्ति बेहतर हो पाएगी.
राजधानी देहरादून में समय के साथ-साथ पुरानी होती बिजली-पानी की व्यवस्थाओं को नियमित रूप से नवीनीकरण किया जा रहा है. अमृत योजना के तहत देहरादून के पुराने 60 वार्ड के 19 जोन में 380 किलोमीटर की पेयजल लाइनों को रिप्लेस किया जाना है, जो अब अपने आखिरी चरण में है. अब तक 320 किलोमीटर लाइनें बदली जा चुकी हैं. बाकी काम एक-दो महीनों में पूरा हो जाएगा.