उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Panchayat Election: निशंक ने हरीश रावत को बताया बीजेपी का मार्गदर्शक!, जानिए कारण - Dr Nishank Appeal to join BJP

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी के भीतर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है, तो भाजपा फिलहाल विरोधी दलों के नेताओं को भी जोड़ने की मुहिम में जुटी है. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने न केवल हरीश रावत पर चुटकी ली है, बल्कि विरोधी दलों के नेताओं से भी कुछ खास अपील की है.

haridwar election news
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 12, 2022, 12:05 PM IST

देहरादून:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही छोटी सरकार के लिए हो रहा हो, लेकिन भाजपा इसके लिए भी पुरजोर तरीके से तैयारियों में जुटी है. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद है. लिहाजा उन पर इन चुनावों को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है. हाल ही में उन्होंने बसपा के कई लोगों को भाजपा में ज्वाइन करवा कर चुनाव से पहले पार्टी के इरादे जाहिर कर दिए थे. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बाकी दलों के नेताओं को संदेश देते हुए भाजपा में शामिल होने की अपील की है.

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा दल है. अब बाकी दलों में कुछ भी नहीं रह गया है, जितने भी अच्छे लोग हैं. वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं और खास तौर पर बसपा के नेताओं को भाजपा में आने के लिए आमंत्रण देना चाहते हैं.
पढ़ें-BSP प्रदेश प्रभारी ने BJP पर साधा निशाना, बसपा उम्मीदवारों को धमकाने का लगाया आरोप

निशंक ने हरीश रावत के उन बयानों पर भी चुटकी ली है, जिसमें हरीश रावत ने हरिद्वार में प्रत्याशी चुनने के लिए अपनी राय नहीं पूछे जाने का आरोप पार्टी संगठन पर लगाया था. इस पर डॉ निशंक ने कहा कि जो लोग इस तरह से कांग्रेस के भीतर तरह तरह की बातें लिखकर आपसी झगड़ा करते रहते हैं, वह भाजपा के मार्गदर्शक हैं. ऐसे लोगों को इन्हीं कामों में लगाया गया है. निशंक के इस बयान को हरीश रावत पर भाजपा की 'B' टीम के रूप में काम करने के रूप में देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details