उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डबल आर्म्स स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगी सड़क - विधानसभा अध्यक्ष ने डबल आर्म्स स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया.

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से आईडीपीएल गेट से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग तक डिवाइडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था के कार्य का शिलान्यास हुआ. 2 माह में एलईडी स्ट्रीट लाइट से यह मार्ग जगमगाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने डबल आर्म्स स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने डबल आर्म्स स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया.

By

Published : Feb 18, 2021, 6:13 PM IST

ऋषिकेश:मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से 92 लाख रुपये की लागत से आईडीपीएल गेट से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग तक डिवाइडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था के कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 2 माह में एलईडी स्ट्रीट लाइट से यह मार्ग जगमगाएगा. इससे आवागमन करने वाले लाखों लोगों को आसानी होगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने डबल आर्म्स स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड परिवहन निगम के दो कर्मचारी निलंबित, 12 के खिलाफ चार्जशीट

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि आडीपीएल गेट से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग तक डिवाइडर पर कुल 80 पोल लगेंगे. इसमें 160 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. प्रत्येक बल्ब 120 वाट का होगा जो पूर्णतः सजावटी है. आईडीपीएल कैनाल गेट से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच जल्दी ही लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों को सड़कें भी जगमगाती हुए दिखाई देंगी.

श्यामपुर फाटक के पास आयोजित एक कार्यक्रम के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दावा किया कि दो महीने में योजना कार्य धरातल पर पूरा हो जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की कई अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगने से ऋषिकेश के सौंदर्य में चार चांद लग जाएंगे. चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है. सड़क पर डिवाइडर बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. शहर का सौंदर्यीकरण पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details