देहरादून/गैरसैंण: गैरसैंण में होने वाली बजट सत्र में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली बार बजट पेश किया. सरकार ने इस बार 53 हजार 526 करोड़ का बजट पेश किया है. वहीं इस बार देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बजट में 125 करोड़ का प्रावधान किया है. केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी की सूची में देहरादून पहले से ही शामिल है. जल्द ही देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के काम तेजी आएगी. जानिए स्मार्ट सिटी देहरादून में क्या होगा खास ?
इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम व ग्रीन ट्रांसपोर्ट को विकसित किया जाएगा
इसके तहत ज्यादातर सड़कों को वन वे बनाया जाएगा. सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा. बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी. ट्रैफिक लाइट सिस्टम को सुधारने का काम किया जाएगा. ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें होंगी जो अंधेरा होने पर खुद ही जलने लगेगी. एस्लेहॉल और डिस्पेंसरी रोड पर पार्किंग बनेगी.