उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजटः 125 करोड़ रुपए से 'स्मार्ट' बनेगा दून - 125 crores in the budget for Dehradun

इस बार उत्तराखंड बजट सत्र में त्रिवेंद्र सरकार ने देहरादून का कायाकल्प करने और स्मार्ट शहर बनाने के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. वहीं आपको बता दें कि केंद्र सरकार की स्मार्ट शहर की सूची में देहरादून पहले से ही शामिल है. ऐसे में जल्द दी देहरादून के स्मार्ट शहर बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

dehradun
दून बनेगा स्मार्ट

By

Published : Mar 4, 2020, 7:49 PM IST

देहरादून/गैरसैंण: गैरसैंण में होने वाली बजट सत्र में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली बार बजट पेश किया. सरकार ने इस बार 53 हजार 526 करोड़ का बजट पेश किया है. वहीं इस बार देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बजट में 125 करोड़ का प्रावधान किया है. केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी की सूची में देहरादून पहले से ही शामिल है. जल्द ही देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के काम तेजी आएगी. जानिए स्मार्ट सिटी देहरादून में क्या होगा खास ?

इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम व ग्रीन ट्रांसपोर्ट को विकसित किया जाएगा

इसके तहत ज्यादातर सड़कों को वन वे बनाया जाएगा. सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा. बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी. ट्रैफिक लाइट सिस्टम को सुधारने का काम किया जाएगा. ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें होंगी जो अंधेरा होने पर खुद ही जलने लगेगी. एस्लेहॉल और डिस्पेंसरी रोड पर पार्किंग बनेगी.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड बजट 2020: जानिए कहां से आता और कहां जाता है राज्य का पैसा

भूमिगत केबल वायरिंग

शहर में झूलने वाले तार स्मार्ट सिटी बन जाने के बाद शहरों की पोलों पर लटकती नहीं दिखेंगी. सभी बिजली और टेलीफोन की तारों और केबलों को भूमिगत किया जाएगा. इसके कारण केबल में खराबी आने की संभावना ना के बराबर होगी. वहीं भूमिगत केबल वायरिंग से शहर की सुंदरता बढ़ जाएगी.

स्मार्ट सिटी में सड़क के अंदर सर्विस डक्ट बनाया जाएगा. यह डक्ट सुरंगनुमा होगी, जिसमें बिजली, टेलीफोन, इंटरनेट, पानी और सीवर की लाइनें होंगी. जिससे नई लाइन बिछाने के लिए सड़क को बार बार खोदने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details