उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Doiwala Sugar Mill: गन्ना पेराई के दौरान अब निश्चिंत रह सकेंगे डोईवाला निवासी, शुगर मिल प्रबंधन ने बड़ी समस्या की दूर - खोई के ढेर

Sugar Mill bagasse सालों से डोईवाला शुगर मिल की खोई से परेशानी झेल रहे स्थानीय निवासी अब राहत ले सकेंगे. इस बार डोईवाला शुगर मिल ने ऐसा इंतजाम किया है कि लोगों तक खोई उड़कर नहीं पहुंचेगी. आखिर क्या हैं ये इंतजाम जिससे लोग अब गन्ना पेराई सत्र के दौरान परेशान नहीं होंगे, पढ़िए हमारी ये खबर. Sugarcane crushing

Etv Bharat
डोईवाला शुगर मिल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 11:42 AM IST

डोईवाला:कई सालों से शुगर मिल से उड़ रही बगास (खोई) से आसपास के ग्रामीण और राहगीरों को खासी परेशानी होती थी. कई लोगों की आंखों में गिरकर खोई ने आखों को नुकसान पहुंचाया था. हालत ये थी कि महिलाओं का खाना बनाना और कपड़े सुखाना मुश्किल हो गया था. इस सत्र में शुगर मिल प्रशासन ने बगास यानी खोई को रोकने के उपाय किए.

गन्ने की बगास उड़ने से लोग परेशान हो जाते हैं

डोईवाला के लोगों को खोई से मिलेगी निजात:2023-24 का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर शुगर मिल प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र के शुरू होने पर आसपास रह रहे लोगों के घरों में शुगर मिल से उड़ रही बगास यानी खोई के ढेर लग जाते थे. यह खोई ग्रामीण और राहगीरों की आंखों में भी गिर रही थी. जिससे शुगर मिल के आसपास आने जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लंबे समय से स्थानीय लोग शुगर मिल प्रशासन से उड़ रही खोई को रोकने की मांग कर रहे थे. इस बार शुगर मिल प्रशासन ने बगास यानी खोई को उड़ने से रोकने के उचित उपाय कर दिए हैं. उम्मीद है कि इस बार शुगर मिल से बगास नहीं उड़ेगी.

खोई को लेकर शुगर मिल ने किया इंतजाम: शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों से शुगर मिल से हवा के जरिए बगास उड़कर आसपास रह रहे लोगों के घरों में पहुंच रही थी. उन्होंने इस उड़ रही बगास को गंभीरता से लिया है. इस बार शुगर मिल से बगास उड़कर लोगों के घरों में न पहुंचे उसके ठोस उपाय कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि बगास के ढेर के चारों तरफ तीन शेड लगा दिए गए हैं. हवा के जरिए बगास बाहर उड़ कर ना जाए, उस पर लगातार पानी का छिड़काव भी किया जाएगा.

स्थानीय लोगों ने शुगर मिल का जताया आभार: किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा और स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र वर्मा ने बताया कि कई साल से शुगर मिल से उड़ रही बगास से लोग परेशान थे. पेराई सत्र के समय आसपास के लोगों के घरों में खोई के ढेर लग जाते थे. वहीं लोगों का खाना पीना भी दूभर हो गया था. महिलाएं कपड़े भी नहीं सुखा पाती थीं. यह खोई आंखों में गिरकर मुसीबत बन रही थी. कई लोगों की बगास गिरने से आंखें खराब तक हो गईं. इस बार शुगर मिल प्रशासन के द्वारा खोई ना उड़े, उसके उपाय करने की खबर से ग्रामीण शुगर मिल प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डोईवाला में नहीं बनेगी टाउनशिप, शुगर मिल भी नहीं होगी बंद, किसान आंदोलन के आगे झुकी सरकार
ये भी पढ़ें: गन्ना भुगतान पर तेज हुई सियासत तेज, हरदा ने नहले पर सीएम धामी ने फेंका दहला, जानिये क्या है मामला

Last Updated : Sep 27, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details