उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू की रोकथाम के लिए पालिका ने किया जागरूक - डोईवाला

डोईवाला नगर पालिका ने डेंगू की रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. अधिकारियों ने डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.

doiwala
डेंगू कार्यक्रम

By

Published : Jun 10, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:56 PM IST

डोईवाला: डेंगू की दस्तक से पहले डोईवाला नगर पालिका ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री करण बोहरा, ईओ विजय पीएस चौहान और एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने डोईवाला नगर पालिका के कई स्थानों पर जाकर जांच पड़ताल की. इस दौरान मलेरिया अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया.

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू दस्तक ना दे उसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि कहीं पर भी पानी इकट्ठा ना होने दें और समय-समय पर पानी को बदलते रहें.

पढ़ें:LOCKDOWN EFFECT: हरी सब्जियों के दाम में 40 फीसदी की गिरावट

इस मौके पर राज्यमंत्री करण बोहरा ने बताया कि एक महीने बाद बरसात का सीजन शुरू हो जाएगा. मच्छरों के दस्तक देने से पहले लोगों को जागरूक रहना होगा. लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा.

वहीं, डोईवाला की एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने भी लोगों से अपील की है कि वे नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को सहयोग दें. साफ-सफाई के साथ पानी भराव ना होने दें, जिससे हम बीमारियों से बच सकें.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details