डोईवाला: डेंगू की दस्तक से पहले डोईवाला नगर पालिका ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री करण बोहरा, ईओ विजय पीएस चौहान और एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने डोईवाला नगर पालिका के कई स्थानों पर जाकर जांच पड़ताल की. इस दौरान मलेरिया अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया.
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू दस्तक ना दे उसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि कहीं पर भी पानी इकट्ठा ना होने दें और समय-समय पर पानी को बदलते रहें.