उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी BJP पार्षद और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 16, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 10:38 AM IST

देहरादून में एक आवारा कुत्ता को कुछ लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. मामले में पार्षद सुधीर बुटोला और एक अन्य पर पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Dehradun
देहरादून में आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रमणि स्थित शिव मंदिर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता को कुछ लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी की तहरीर के आधार पर बीजेपी पार्षद सुधीर बुटोला और एक अन्य पर पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि चंद्रमणि स्थित शिव मंदिर कॉलोनी में एक आवारा कुत्ता कुछ दिनों से लोगों को काट रहा था. जिसके चलते कुछ लोगों ने 14 फरवरी को कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना पर कई पशु प्रेमी संगठन इकट्ठे हो गए और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

पढ़ें-BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास, विधायक आदेश चौहान सहित 24 पर मुकदमा दर्ज

वहीं पशु प्रेमी संगठन मुकदमे की मांग को लेकर गांधी पार्क में कैंडल निकालने वाला था, लेकिन आचार संहिता के चलते अनुमति नहीं मिल पाई. थाना पटेल नगर प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनीत भट्ट की तहरीर पर बीजेपी पार्षद सुधीर बुटोला सहित एक अन्य पर पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Last Updated : Feb 16, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details