उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Apr 21, 2023, 5:56 PM IST

ETV Bharat / state

G20 बैठक की तैयारियों में PWD अधिकारी ने बरती लापरवाही, डीएम ने थाने में दी तहरीर

G20 की बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों में लापरवाही मामले में डीएम सोनिका एक्शन में हैं. उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. अधिकारी पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश तक गड्ढामुक्त सड़क के कार्य में लापरवाही बरती गई.

Etv Bharat
एक्शन में देहरादून डीएम

डोईवाला:अगले महीने 25 से 27 मई के बीच में वर्किंग ग्रुप ऑफ एंटी करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होनी है. जिसमें 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों और उनके समाधान पर मंथन करेंगे. इसी G20 बैठक की तैयारी को लेकर सरकार से लेकर शासन प्रशासन के अधिकारी गंभीर हैं. सभी विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे. इसकी तैयारी को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में सड़क के काम में लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग के एक्शन के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई है.

जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश खंड के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ सड़क निर्माण और गड्ढा मुक्त करने के कार्य मे लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए रानीपोखरी थाने में तहरीर दी गई है. रानीपोखरी थाने के इंचार्ज प्रदीप सिंह नेगी ने बताया ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ एक तहरीर दी है. जिस पर जांच पड़ताल की जा रही है.

पढे़ं- केदारनाथ में बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानियां, यात्रा में मौसम भी बन रहा रोड़ा, प्रशासन की बढ़ी चिंताएं

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र बेलवाल ने बताया जी 20 की बैठक को लेकर सरकार बेहद गंभीर है. देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने भी सभी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारियां दी हैं. ऐसे में जो अधिकारी काम में लापरवाही बरत रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. कल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ भी काम में लापरवाही बरतने पर कारवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details