डोईवाला:अगले महीने 25 से 27 मई के बीच में वर्किंग ग्रुप ऑफ एंटी करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होनी है. जिसमें 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों और उनके समाधान पर मंथन करेंगे. इसी G20 बैठक की तैयारी को लेकर सरकार से लेकर शासन प्रशासन के अधिकारी गंभीर हैं. सभी विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे. इसकी तैयारी को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में सड़क के काम में लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग के एक्शन के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई है.
जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश खंड के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ सड़क निर्माण और गड्ढा मुक्त करने के कार्य मे लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए रानीपोखरी थाने में तहरीर दी गई है. रानीपोखरी थाने के इंचार्ज प्रदीप सिंह नेगी ने बताया ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ एक तहरीर दी है. जिस पर जांच पड़ताल की जा रही है.