देहरादून: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला जल जीवन मिशन समिति की बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में पेयजल निगम और जल संस्थान विभागों से जल मिशन के अंतर्गत घर-घर दिए गए पेयजल कनेक्शन की प्रगति का विवरण लिया. साथ ही 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस तक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में DM ने दिए निर्देश
- 7 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सभी अवैध कनेक्शनों को वैध करते हुए उनको जल जीवन मिशन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश.
- 2 अक्टूबर को समिति की होने वाली बैठक में ऐसे सभी कनेक्शनों की जानकारी देने के निर्देश.
- जल संस्थान और पेयजल विभाग के अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन निगरानी करने के निर्देश.