उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जिले में यहां मिलेगा ऑक्सीजन, DM ने जारी की लिस्ट - District Magistrate Ashish Srivastava

देहरादून में कोरोना संक्रमित को आसानी से ऑक्सीजन मिल सके, इसके लिए जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन के एजेंसी और सप्लायर का एड्रेस और नंबर जारी किया है.

Oxygen
मिलेगी ऑक्सीजन के एजेंसी और सप्लायर का पता

By

Published : Apr 26, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 8:46 AM IST

देहरादून:कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी के साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और खपत अधिक मात्रा के साथ ऑक्सीजन की मांग में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग को देखते हुए एजेंसी और सप्लायर का एड्रेस और नंबर जारी किया है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानियों का सामना न करने पड़े.

डीएम ने जारी की लिस्ट.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राजधानी के करीब सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी हो रही है. जिस कारण कोरोना मरीज ऑक्सीजन के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं. वहीं, अब इस तरह के मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एजेंसी और सप्लायर के नाम, पता और मोबाइल नंबर जारी कर दिया है. ऐसे में अब कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तो वह इन एजेंसी और सप्लायर से ले सकता है.

ये भी पढ़ें :UKSSSC ने स्थगित किये अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम, कोरोना बना कारण

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी एजेंसियों और सप्लायर को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जनसामान्य को उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित मांगकर्ता का नाम, पता आईडी, मोबाइल नंबर और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट के साथ डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन की आवश्यकता दर्ज के आधार पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा. इस दौरान एजेंसी व सप्लायर निर्धारित मूल्य पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने का काम करेंगे.

Last Updated : Apr 27, 2021, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details