देहरादून:कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी के साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और खपत अधिक मात्रा के साथ ऑक्सीजन की मांग में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग को देखते हुए एजेंसी और सप्लायर का एड्रेस और नंबर जारी किया है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानियों का सामना न करने पड़े.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राजधानी के करीब सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी हो रही है. जिस कारण कोरोना मरीज ऑक्सीजन के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं. वहीं, अब इस तरह के मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एजेंसी और सप्लायर के नाम, पता और मोबाइल नंबर जारी कर दिया है. ऐसे में अब कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तो वह इन एजेंसी और सप्लायर से ले सकता है.