बागेश्वर/देहरादून: बागेश्वर विकासखंड में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोकार्पण किया. लेकिन बागेश्वर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम और मंत्री भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के मौजूद नहीं होने पर सतपाल महाराज ने ना सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य सचिव ओम प्रकाश से इसकी शिकायत भी की. इसके बाद मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बागेश्वर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है.
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. वो कुमाऊं क्षेत्र में सिंचाई विभाग से जुड़े तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज बागेश्वर पहुंचे. बागेश्वर विकासखंड में पुंगर नदी और इसके उपनदियों में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण किया.