उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे DM और SP, मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण - Chief Secretary sought clarification

बागेश्वर में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे, लेकिन इस दौरान डीएम और पुलिस अधीक्षक वहां नदारद दिखे. इसकी शिकायत मंत्री ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश से की. इसके बाद डीएम और पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

uttarakhand
सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

By

Published : Jan 15, 2021, 3:35 PM IST

बागेश्वर/देहरादून: बागेश्वर विकासखंड में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोकार्पण किया. लेकिन बागेश्वर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम और मंत्री भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के मौजूद नहीं होने पर सतपाल महाराज ने ना सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य सचिव ओम प्रकाश से इसकी शिकायत भी की. इसके बाद मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बागेश्वर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है.

मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. वो कुमाऊं क्षेत्र में सिंचाई विभाग से जुड़े तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज बागेश्वर पहुंचे. बागेश्वर विकासखंड में पुंगर नदी और इसके उपनदियों में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें:CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने फोन कर मुख्य सचिव को अवगत कराया है कि वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला बागेश्वर में भ्रमण पर हैं. बावजूद इसके जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए. इसके चलते बागेश्वर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने स्पष्टीकरण मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details