देहरादून:डीएलएड प्रशिक्षत शिक्षामित्र सालों से अपनी लंबित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का कहना है कि वह विगत कई वर्षों से दुर्गम अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हैं. ऐसे में उन्हें भी औपबंधिक शिक्षामित्रों के समान वेतन और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर नियुक्ति दी जाए.
गौरतलब है कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है. ऐसे में डीएलएड शिक्षामित्रों को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद है कि मुख्यमंत्री स्थापना दिवस के मौके पर समान कार्य समान वेतन और स्थाई नियुक्ति की घोषणा करेंगे. राजधानी देहरादून पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का कहना है कि बीते रोज उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जल्द फैसला लिया जाएगा.