उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त, पार्किंग और जाम की समस्या से निपटने के निर्देश - Current News

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही व्यवसाइयों, व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे.

चारधाम यात्रा

By

Published : Apr 23, 2019, 4:53 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, मंगलवार को जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने नगर के परिवहन व्यवसाइयों, व्यापार मंडल, स्थानीय लोगों से तैयारियों को लेकर सुझाव लिया. जिसके बाद उन्होंने आईएसबीटी पंहुचकर तैयारियों का जायजा भी लिया.

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त

देहरादून जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने कई वर्ग के लोगों से सुझाव मांगे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में ट्रैफिक को वन वे रखा जाएगा. जिसमें ट्रैफिक श्यामपुर बाइपास से नटराज होते हुए भेजा जाएगा. वहीं वापस जाने वाले यात्री शहर के भीतर हरिद्वार रोड होते हुए वापस जाएंगे.

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सही रखने के लिए पुलिस के अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही होटल व्यवसायियों को भी पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. अगर कोई भी नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े: सरकार ने विकास कार्यों के लिए निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति, चारधाम यात्रा का दिया हवाला

बैठक के बाद जिलाधिकारी बस स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन का जायजा लिया. जिसके बाद यात्रियों के लिए बने प्रतिक्षायलयों में पंखे लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को यात्रियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details