उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉक ड्रिल: उत्तराखंड के कई शहरों में हुआ बड़ा हादसा, दो फैक्ट्रियों में जहरीली गैस का रिसाव - उधम सिंह नगर में मॉक ड्रिल

ऋषिकेश और रुड़की में स्थानीय प्रशासन और नेशनल स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभागों के तालमेल को परखना था.

drilled mock
मॉकड्रिल: उत्तराखंड के कई शहरों में हुआ बड़ा हादसा

By

Published : Feb 12, 2020, 6:23 PM IST

ऋषिकेश/रुड़की/उधम सिंह नगर/रुद्रप्रयाग: तीर्थनगरी में नेशनल स्टेट और जिला डिजास्टर मैनेजमेंट के तत्वावधान में स्थानीय प्रशासन की देखरेख में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल में आईडीपीएल के पास हरिद्वार रोड पर स्थित जे जे ग्लास फैक्ट्री में गैस रिसाव से घायल हुए कर्मियों को रेस्क्यू कर एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. इसी के साथ रुड़की में भी इंडियन ऑयल की तेल पाइप लाइन में आग लगने के बाद प्रशासन किन परिस्थितियों में उस स्थिति को संभालता है, इसके लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

ऋषिकेश

ऋषिकेश में नेशनल, स्टेट और जिला आपदा नियंत्रण द्वारा स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. विभागों में स्थानीय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पूर्ति विभाग और पुलिस टीम मौजूद रही. मॉक ड्रिल का स्टैंड एरिया आईडीपीएल हॉकी मैदान को बनाया गया था, जहां से गैस रिसाव की सूचना मिलने पर फायर, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम रवाना हुई. वहीं, पुलिस ने आपदा के समय रास्ते का ट्रैफिक कंट्रोल किया. वहीं, आपदा के समय राहत बचाव टीम जे जे ग्लास फैक्ट्री पहुंची, जहां गैस रिसाव से घायल कर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया.

मॉकड्रिल: उत्तराखंड के कई शहरों में हुआ बड़ा हादसा

जिलाधिकारी ने बताया कि नेशनल स्टेट एवं जिला डिजास्टर मैनेजमेंट के आयोजित मॉक ड्रिल में किसी भी तरीके की आपदा से निपटने के लिए ड्रिल की गई. ऐसे में सभी विभागों की तैयारियों को भी परखा गया. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी विभागों में बेहतर तालमेल भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें:देहरादून: मुख्यमंत्री ने ली यूकाडा की बैठक, महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

रुड़की

शहर के बिझौली गांव के पास सुबह 11 बजे के करीब खेतों के बीच से गुजर रही पाइप लाइन में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड और प्रशासन को दी गई. वहीं, मौके पर कई लोगों के हाताहत और घायल होने की जानकारी भी टीम को दी गई. आनन-फानन में प्रशासन, फायर ब्रिगेड, पुलिस और सरकारी अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची. घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है. साथ ही 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दरअसल, प्रशासन की तत्परता और सतर्कता बरतने के लिए ये एक मॉक ड्रिल किया गया.

इस मॉक ड्रिल के दौरान एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, स्वप्न किशोर सिंह, सीओ चन्दन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रबन्धक मानवेन्द्र सिंह, डिप्टी मैनेजर अश्वनी कुमार, अभय सिंह चौहान के साथ सेना, सिविल अस्पताल और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक समाप्त, 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर

उधम सिंह नगर

सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग कितने मुस्तैद हैं, इसको लेकर आज सिडकुल क्षेत्र स्थित दो फैक्ट्रियों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें जहरीली गैस रिसाव से दो फैक्ट्री में कई श्रमिकों के फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. कई घंटों की जद्दोजहद के बाद टीम ने सभी लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.

रुद्रप्रयाग

हरिद्वार में रासायनिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन ने मॉकड्रिल की और अपनी क्षमता जांची. इसके लिए एक रात पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आए भूकंप को आधार बनाया गया. भूकंप से हरिद्वार के सिडकुल स्थित कई फैक्ट्रियों में गैस रिसाव और आग लगने की शिकायतें प्रशासन को मिली. इसको आधार बनाकर जिले में मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही जिला प्रशासन ने विभाग की आपदा के समय दक्षता को भी परखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details