देहरादून: प्रदेश सरकार ने प्रवासी लोगों को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. जो लोग अपने साधनों से वापस आना चाहते हैं, उन्हें जिला प्रशासन ने पास के लिए आवेदन करने को कहा है. आवेदन के बाद लोगों के द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके बाद लोगों को पास जारी किया जाएगा. जिला प्रशासन ने नौकरी पेशा लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है. लेकिन आवेदनकर्ता को अपने ऑफिस के यूनिट हेड का पत्र लगाना होगा तभी जिला प्रशासन उन्हें इसकी स्वीकृति देगा.
दरअस जिले में नौकरी के लिए अगर किसी को दूसरे जिले से बाहर जाना है, या फिर दूसरे जनपद से देहरादून में नौकरी करने के लिए आना है और उनके पास अपने वाहन की व्यवस्था है तो उन्हें पास जारी किए जा रहे हैं. ऐसे लोग http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass पोर्टल पर पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.