उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नौकरी पेशे वाले लोगों को पास के लिए करना होगा आवेदन - देहरादून न्यूज

जो व्यक्ति अपने साधनों से अन्य प्रदेशों से नौकरी करने राजधानी आना चाहता हैं या नौकरी के सिलसिले से विभिन्न राज्यों को जाना चाहता हैं, उसके लिए राज्य सरकार ने पास के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए हैं.

Dehradun District Administration
देहरादून जिला प्रशासन ने जारी की वेबसाइट

By

Published : May 10, 2020, 4:19 PM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार ने प्रवासी लोगों को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. जो लोग अपने साधनों से वापस आना चाहते हैं, उन्हें जिला प्रशासन ने पास के लिए आवेदन करने को कहा है. आवेदन के बाद लोगों के द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके बाद लोगों को पास जारी किया जाएगा. जिला प्रशासन ने नौकरी पेशा लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है. लेकिन आवेदनकर्ता को अपने ऑफिस के यूनिट हेड का पत्र लगाना होगा तभी जिला प्रशासन उन्हें इसकी स्वीकृति देगा.

दरअस जिले में नौकरी के लिए अगर किसी को दूसरे जिले से बाहर जाना है, या फिर दूसरे जनपद से देहरादून में नौकरी करने के लिए आना है और उनके पास अपने वाहन की व्यवस्था है तो उन्हें पास जारी किए जा रहे हैं. ऐसे लोग http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass पोर्टल पर पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.

देहरादून जिला प्रशासन ने दी जानकारी.

ये भी पढ़ें: कोरोना को करीब नहीं आने देंगी ये मशीनें, जानिए इसके अविष्कारक

वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक जितने लोगों के पास के लिए आवेदन आए हैं, उन्हें पास जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अगर किसी को नौकरी के लिए बाहर जाना है तो पास जारी करने के लिए उन्हें भी अपनी नौकरी का प्रमाण दिखाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details