देहरादून:आपदा प्रबंधन विभाग के एक सुझाव ने इन दिनों शिक्षा महकमे की नींद उड़ा दी है. मामला उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के भवनों से जुड़ा है. जिस पर आपदा प्रबंधन विभाग ने 5 साल के सर्वे के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है. क्या है यह सर्वे जानिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में.
पढ़ें- ऋषिकेश में पार्किंग शुल्क मामले में पालिका अध्यक्ष और मेयर आमने-सामने, दिया खुला चैलेंज
उत्तराखंड के सरकारी स्कूल यूं तो इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से बेहद कमजोर माने जाते हैं, लेकिन मूलभूत जरूरतों के लिहाज से शिक्षा महकमे की लाचारी इस कदर बढ़ जाएगी कि मासूम बच्चों की जान पर बन आएगी, ये तो किसी ने सोचा तक नहीं होगा. आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट ने शिक्षा महकमे की ऐसी ही एक तस्वीर को सामने लाया है.
बता दें कि वर्ल्ड बैंक के एक प्रोजेक्ट पर काम करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पिछले 5 साल से उत्तराखंड के तमाम भवनों का सर्वे कर रहा है. शिक्षा महकमे के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के भवनों का भी इन 5 सालों के दौरान विभाग ने सर्वे किया. सर्वे में पाया कि उत्तराखंड में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा सरकारी स्कूलों के भवन भूकंप के लिहाज से बेहद कमजोर है. हालत यह है कि एक भी बड़ा भूकंप प्रदेश के करीब 65 प्रतिशत स्कूलों को ढहा सकता है.