डोइवाला: बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में दिव्यांगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. दिव्यांगजन साइकलिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद देहरादून से माणा तक की यात्रा करेंगे. साथ ही इस यात्रा के माध्यम से सुगम्य भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय का संदेश भी देंगे.
बता दें कि डोइवाला बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में कुछ दिव्यांगजन साइकलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये दिव्यांगजन किसी बीमारी या दुर्घटना में अपने हाथ या पैर गवां चुके हैं. लेकिन इनके हौंसला और साहस दूसरे दिव्यांग लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. डोइवाला बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में 2 हफ्ते की ट्रेनिंग लेने के बाद देहरादून से माणा तक के लिए रवाना हो जाएंगे.