उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय साइकलिंग के गुर सीख रहे दिव्यांग, दून से माणा तक निकालेंगे रैली - बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर

डोइवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड ट्रेनिंग सेंटर में दिव्यांगजनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकलिंग सीख रहे दिव्यांग

By

Published : Jul 19, 2019, 5:07 PM IST

डोइवाला: बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में दिव्यांगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. दिव्यांगजन साइकलिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद देहरादून से माणा तक की यात्रा करेंगे. साथ ही इस यात्रा के माध्यम से सुगम्य भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय का संदेश भी देंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकलिंग सीख रहे दिव्यांग.

बता दें कि डोइवाला बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में कुछ दिव्यांगजन साइकलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये दिव्यांगजन किसी बीमारी या दुर्घटना में अपने हाथ या पैर गवां चुके हैं. लेकिन इनके हौंसला और साहस दूसरे दिव्यांग लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. डोइवाला बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में 2 हफ्ते की ट्रेनिंग लेने के बाद देहरादून से माणा तक के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें:देहरादून के रजत ने बनाई दिल की बीमारी का पता लगाने वाली डिवाइस, स्टार्टअप को मिली टॉप-20 में जगह

वहीं, बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोइवाला में आदित्य मेहता फाउंडेशन के तत्वाधान में 15 जुलाई से 2 हफ्ते की प्री-ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है. जिसमें आदित्य मेहता फाउंडेशन के दिव्यांगजनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है.

डिप्टी कमांडेंट दिनेश चौहान ने बताया कि बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर समय-समय पर दिव्यांग जनों के मनोबल और उनकी कार्य क्षमता को दिखाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details