देहरादूनः उत्तराखंड संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट का अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को लिखा एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्र में निदेशक ने अपने विभागीय सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, इस मामले पर अभी ACS कार्मिक और सचिव दोनों ने चुप्पी साध रखी है.
निदेशक शासकीय विभाग बीना भट्ट ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को लिखे पत्र में सचिव दिलीप जावलकर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें पदोन्नति न करने, लगातार उपहास करने और अपने करीबियों को विभाग के टेंडर दिलाने के लिए दबाव बनाते हुए मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप शामिल है.
संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने अपने इस चार पन्ने के शिकायती पत्र में कई घटनाओं का जिक्र किया है, जिसमें टेंडरों में लगातार होने वाली अनियमितता को उजागर करते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिकायत की है, साथ ही जल्दी इस विषय पर न्याय की मांग की है.
पढ़ेंः उत्तराखंड बजट सत्रः कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी विधायकों-अधिकारियों को एंट्री
इस विषय पर हमने अपर मुख्य सचिव सचिव राधा रतूड़ी से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया. वहीं, संस्कृत विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने भी व्यस्त होने का हवाला देते हुए मामले से पल्ला झाड़ दिया.