देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश की जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है. ऐसे में उत्तराखंड सीएम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मी पूरे शहर में तैनात हैं. इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस बचाव और रोकथाम लिए डीआईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सभी पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस को लेकर देहरादून में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम बहुत आवश्यक है. इसको देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया है. साथ ही, सभी पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों को भी सेनिटाइज करने का काम कर रहे हैं.