उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीआईजी अरुण मोहन जोशी का पुलिसकर्मियों को आदेश, मॉस्क और सेनिटाइजर लगाएं - Corona virus news

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में जो लॉक डाउन चल रहा है उसने पुलिस की जिम्मेदारी बेहद बढ़ा दी है. हर जगह पुलिस की ड्यूटी लगी है. इसे देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए खुद भी तैयार रहने को कहा है. डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग जरूर करें.

Dehradun corona news
देहरादून में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 26, 2020, 3:04 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश की जनता को घर पर ही रहने के लिए कहा है. ऐसे में उत्तराखंड सीएम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मी पूरे शहर में तैनात हैं. इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस बचाव और रोकथाम लिए डीआईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सभी पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान मास्क और सेनिटाइजर लगाने को कहा

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस को लेकर देहरादून में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम बहुत आवश्यक है. इसको देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया है. साथ ही, सभी पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों को भी सेनिटाइज करने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन: सब्जी विक्रेताओं की मनमर्जी पर सख्त हुआ प्रशासन, तय किये सब्जियों के दाम

वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मीयों को ड्यूटी पर सैनिटाइजर और मॉस्क रखने के आदेश दिए गए है. उन्होंने कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन में सुबह 7 से 10 बजे तक छूट दी गई है. जिसमें लोग अपनी खाने पीने के सामान खरीद सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details