देहरादून:उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ बदलाव देखा गया है. देहरादून की बात करें तो आज पेट्रोल 103.57 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, गुरुवार को 103.79 रुपए प्रति लीटर बिका है. ऐसे में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल का दाम 97.18 रुपए प्रति लीटर है. जबकि गुरुवार को 97.43 रुपए प्रति लीटर था. ऐसे में डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है.
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहर के रेट - Diesel Price in Dehradun
उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कुछ बदलाव हुआ है. आज देहरादून में 22 पैसे पेट्रोल और 25 पैसे डीजल सस्ता हुआ है. जबकि हरिद्वार में 1 पैसे पेट्रोल और 1 पैसे डीजल सस्ता हुआ है. हल्द्वानी और रुद्रपुर शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
वहीं, उत्तराखंड के दूसरे बड़े शहर हरिद्वार की बात करें तो यहां आज पेट्रोल 102.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि गुरुवार को 102.91 प्रति लीटर बिका है. ऐसे में पेट्रोल के दाम 1 पैसे सस्ता हुआ है. डीजल का रेट 96.58 रुपए प्रति लीटर है. जबकि गुरुवार को 96.59 रुपए प्रति लीटर था. ऐसे में डीजल 1 पैसे सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम वाले जिलों में बरस सकते हैं बदरा, मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं, कुमाऊं के बड़े शहर रुद्रपुर की बात करें तो यहां डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रुद्रपुर में आज भी पेट्रोल 103.13 और डीजल 96.82 रुपए प्रति लीटर ही बिक रहा है. कुमाऊं के दूसरे बड़े शहर हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यहां पर पेट्रोल 102.92 और डीजल 96.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. रुद्रपुर के मुकाबले हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं.