देहरादून: कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर आतंकियों का समर्थन किया गया था, जिसके बाद प्रदेश में कश्मीरी छात्रों का विरोध शुरू हो गया था. तब सरकार की ओर से भी छात्रों की सुरक्षा पर पूरा आश्वासन दिया गया था. हालांकि, अब उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कुछ अलग ही बयान सामने आया है.
वेरिफिकेशन के बाद ही अब उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों को मिलेगा दाखिला: धन सिंह
अब उत्तराखंड सरकार आतंकी समर्थित विचारधारा के युवाओं को एडमिशन देने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का दो टूक कहना है कि अगर कोई छात्र संदिग्ध पाया जाता है तो उसे प्रदेश में एडमिशन नहीं दिया जाएगा.
अब उत्तराखंड सरकार आतंकी समर्थित विचारधारा के युवाओं को एडमिशन देने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का दो टूक कहना है कि अगर कोई छात्र संदिग्ध पाया जाता है तो उसे प्रदेश में एडमिशन नहीं दिया जाएगा.
उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का कहना है कि होनहार और देशभक्त छात्रों का देश में कहीं भी एडमिशन मिल सकता है. लेकिन जो भी छात्र देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि अगले सत्र से दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों के बारे में वहां के जिलाधिकारी और एसएसपी से उनका पूरा रिकॉर्ड लिया जाएगा. सबकुछ सही पाए जाने पर ही बाहर से आए छात्रों को यहां कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा.