उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार एक लाख लोगों का कराएगी मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, देगी मुफ्त इंसुलिन इंजेक्शन - मोतियाबिंद ऑपरेशन ( free cataract operation to one lakh people)

मुख्यमंत्री ने एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने एवं जागरूकता लाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में एक लाख लोगों का मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का ऐलान किया है. इसके साथ ही डाइबिटीज के मरीजों को अस्पतालों में इंसुलिन के इंजेक्शन फ्री (free insulin injections in hospitals) में दिये जाएंगे.

Dhami government
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Dec 1, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:39 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर मुख्यमंत्री ने एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने एवं जागरूकता लाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन हमें एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा होने के लिए प्रेरित करता है. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में एक लाख लोगों का मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन (free cataract operation to one lakh people) कराने का ऐलान किया है.

लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सशक्त बनाने की भी आवश्यकता है, ताकि वे एचआईवी के प्रभाव से खुद को समय रहते बचा सकें. इस बीमारी और इसके इलाज में परामर्श एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. एचआईवी के बारे में सटीक, पूर्ण और सुसंगत जानकारी प्रदान करने व इसके इलाज पर जोर देने के लिए लगातार प्रयास होने चाहिए. एड्स के प्रति प्रदेश के गांव-गांव और दूरस्थ इलाकों में भी जागरूकता अभियान लगातार चलते रहने चाहिए. यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम सभी को मिलकर इसे निभाना होगा. राज्य सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है.

लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम एक और गंभीर बीमारी कोविड का सामना कर रहे हैं. कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर एवं जागरूकता इसके नियंत्रण के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां होने के बावजूद भी राज्य में निर्धारित लक्ष्य से 2 माह पूर्व शत-प्रतिशत कोविड की पहली डोज लग चुकी है. जल्द ही कोविड की दूसरी डोज का लक्ष्य भी पूर्ण किया जाएगा. कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं.

पढ़ें-खबर पर मुहर: दीपक रावत को फिर से मिली फील्ड पोस्ट, बनाए गए कुमाऊं कमिश्नर

स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राज्य में काफी प्रयास किए गए हैं. राज्य में निशुल्क जांच योजना के तहत 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की निशुल्क सुविधा दी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत चलाई जा रही है. राज्य में इसके अलावा अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एचआईवी, एड्स के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में लगभग 4,800 लोग एचआईवी संक्रमित हैं, जिनको राज्य में स्थापित 7 एआरटी केन्द्रों में निःशुल्क उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी और युवाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2030 तक 'शून्य नया संक्रमण, शून्य भेदभाव, शून्य कलंक' प्राप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रदेश में 1 लाख लोगों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे एवं उनको चश्मे भी देंगे. डायलिसिस के रोगियों को हॉस्पिटल ले जाने एवं डायलिसिस होने के बाद घर तक ले जाने की व्यवस्था सरकार ने की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. साथ ही डाइबिटीज के मरीजों को अस्पतालों में इंसुलिन के इंजेक्शन फ्री (free insulin injections in hospitals) में दिये जाएंगे.

Last Updated : Dec 1, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details