देहरादूनः हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ रहे, इसे लेकर उत्तराखंड डीजीपी मुख्यालय से ही लगातार हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की मदद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ताकि, कुंभ जैसे बड़े आयोजन में किसी भी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर कोई चूक न रहे. वहीं, आगामी 12 और 14 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से हरिद्वार आने के दौरान न भटकना पड़े, इसे लेकर भी विशेष तरह का ट्रैफिक रूट प्लान अपनाने की सलाह दी गई है.
महाकुंभ पर देहरादून से नजर. डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, इस बार महाकुंभ आयोजन के दौरान गंगा स्नान के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में स्नान के घाट बनाए गए हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु और यात्रियों को सहूलियत मिल सके. इस बार ऐसी व्यवस्था बनाई गई है, जो श्रद्धालु जिस दिशा से हरिद्वार पहुंचेगा, उसे उसी दिशा के घाटों पर स्नान कराने की व्यवस्था बनाई गई है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वारः माॅक ड्रिल के जरिए प्रशासन ने तैयारियों को परखा
हरिद्वार न आने वाले यात्री वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
देश के अलग-अलग हिस्सों से हरिद्वार होकर देहरादून आने वाले और देहरादून से गढ़वाल-कुमाऊं व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार वाला रास्ता न इस्तेमाल करने की अपील की गई है. जिससे कुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान हरिद्वार के भीड़-भाड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके. यानी जिस यात्री या मुसाफिर को हरिद्वार स्नान के लिए नहीं आना है, उसे देहरादून आने और हरिद्वार से होकर आगे जाने के लिए अन्य तरह के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा.
बता दें कि हरिद्वार की भीड़-भाड़ से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश, कुमाऊं, गढ़वाल समेत अन्य स्थानों से देहरादून आने वाले यात्रियों को हरिद्वार की जगह रुड़की-छुटमलपुर-बिहारीगढ़ से आने की सलाह दी जा रही है. जबकि, देहरादून से गढ़वाल व कुमाऊं समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली या अन्य स्थानों में जाने वाले लोगों को हरिद्वार रूट को छोड़ सहारनपुर-रुड़की-मुजफ्फरनगर-बिजनौर वाले वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ में परशुराम धर्मध्वजा की हुई स्थापना, अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही ये बात
स्नान घाटों के पास ही बनाए गए पार्किंग स्थल
कुंभ आयोजन और शाही स्नान जैसे मुख्य दिनों में यात्रियों और श्रद्धालुओं से डीजीपी अशोक कुमार ने अपील की है कि पुलिस और सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं. ऐसे में कुंभ स्नान के लिए अवश्य आएं. लेकिन आने से पहले ट्रैफिक रूट की सही तरीके से जानकारी लेकर आएं. ताकि, व्यवस्थित ढंग से कुंभ आवागमन हो सके. कुंभ में पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्था बनाई गई है. इसके लिए भी श्रद्धालुओं, यात्रियों को जानकारी लेनी जरूरी है. इस बार पार्किंग के मुताबिक ही स्नान के घाट भी नजदीक बनाए गए हैं.