देहरादून/ऋषिकेश:प्रदेश में कोरोना केस लगातार मामले बढ़ रहे है, जिस कारण प्रदेश के सात जनपदों में कोरोना कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. पुलिस विभाग लगातार कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन अधिकतर लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. जिस कारण कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को नहीं मिल रहा है.
डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना महामारी बीमारी पीक पर है, इसलिए सभी घर पर सुरक्षित रहें और अगर किसी भी तरह की मदद या फिर खाने की आवश्यकता है, तो अपने नजदीकी थाना या चौकी से संपर्क कर सकते हैं. जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपद के एसएसपी को निर्देशित किया जा चुका है.
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन के बाद देहरादून सहित अन्य जनपदों में पुलिस द्वारा आम जनता की मदद की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम जनमानस घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो पुलिस ऐसे लोगों की मदद करने के लिए घरों में दवाइयां,खाना और राशन देने का काम कर रही है.
ऋषिकेश पुलिस ने कोरोना काल में सीनियर सिटीजन, संक्रमित और क्वारंटाइन मरीजों की मदद के लिए पहल की है, जिसमें एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम तैयार की गई है. जो उन तक आवश्यक दवाएं और खाद्य सामग्री पहुंचाएगी. बाकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9897244109 भी जारी किया गया है.