देहरादून: लॉकडाउन के बीच जमातियों ने प्रदेश में मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर दिया है. 15 मार्च से 1 अप्रैल के बीच यानी 18 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 थी. लेकिन तब्लीगी जमातियों के छिपते-छिपाते उत्तराखंड प्रवेश करने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ने लगे हैं. हालांकि, अभी भी प्रदेश में कई जमातियों के छिपे होने कि सम्भावना है. ऐसे में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने जमातियों को चेतावनी दी है.
डीजीपी उत्तराखंड रतूड़ी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उत्तराखंड में निवास करने वाले सभी जामतियों से अपील की है कि 6 अप्रैल तक सामने आ जाते हैं तो हम सब की पूरी तरह से मदद करेंगे, साथ ही चिकित्सा परीक्षण भी कराएंगे. लेकिन इसके बाद किसी को बक्शा नहीं जायेगा.