उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद हुई तेज - etv bharat

केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने आने वाले भक्तों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यटन मंत्री ने विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के साथ अन्य प्रसिद्ध धामों के लिए भी हवाई सेवा बढ़ाने का फैसला लिया है. श्रद्धालु भगवान के इन धामों का दर्शन करना चाहते हैं उन्हें भी हवाई सेवाओं की सुविधा मिल सके.

दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब नहीं होगी दिक्कत

By

Published : Aug 10, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:23 PM IST

देहरादूनः केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने आने वाले भक्तों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नए फैसले से धाम आने वाले लोगों को हवाई सेवा आसानी से मिल सकेगी. पर्यटन मंत्री ने विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के साथ अन्य प्रसिद्ध धामों के लिए भी हवाई सेवा बढ़ाने का फैसला लिया है.

दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब नहीं होगी दिक्कत.

ऐसे में सब ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालु हवाई सेवाओं के जरिए पंच बदरी और पंच केदार के दर्शन कर सकेंगे. इसको लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हेली सेवाओं की बड़ी आवश्यकता है. केदारनाथ के साथ-साथ पंच केदार जो केदारनाथ के पांच धाम है.

पढ़ेःराखी पर महिलाओं को तोहफा, सरकार ने फ्री किया बस का सफर

साथ ही बदरीनाथ के जो पंच बदरी हैं वहां पर भी हवाई सेवाओं की सुविधा होनी चाहिए. जिसको लेकर सचिव से कहा गया है की सभी जगह हेलीपैड बनाया जाए. ताकि जो भी इच्छुक श्रद्धालु भगवान के इन धामों का दर्शन करना चाहते हैं उन्हें भी हवाई सेवाओं की सुविधा मिल सके.

Last Updated : Aug 10, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details