देहरादूनः केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने आने वाले भक्तों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नए फैसले से धाम आने वाले लोगों को हवाई सेवा आसानी से मिल सकेगी. पर्यटन मंत्री ने विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के साथ अन्य प्रसिद्ध धामों के लिए भी हवाई सेवा बढ़ाने का फैसला लिया है.
ऐसे में सब ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालु हवाई सेवाओं के जरिए पंच बदरी और पंच केदार के दर्शन कर सकेंगे. इसको लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हेली सेवाओं की बड़ी आवश्यकता है. केदारनाथ के साथ-साथ पंच केदार जो केदारनाथ के पांच धाम है.