डोईवाला: गरीब परिवार से आने वाली धावक काजल लोधी को थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है. दिसंबर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए धावक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, थाईलैंड जाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की जरूरत है.
बता दें कि सत्तिवाला गांव की रहने वाली धावक काजल लोधी ने वैसे तो एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम स्थान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं, हाल ही में राजस्थान में 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया था.
वहीं, धावक काजल लोधी ने बताया कि राजस्थान में एक निजी कंपनी ने नेशनल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की थी. जिसमें सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया था. वहीं, उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता था. अब काजल लोधी का चयन थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता में हुआ, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. वहीं, काजल लोधी ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. माता-पिता मजदूरी करते हैं और बकरी पालन से उनका गुजारा होता है. देश से बाहर जाने के लिए पैसों की तंगी आड़े आ रही है. उन्होंने सरकार और संस्थाओं से मदद करने की दरकार की है.
अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में मजदूर की बेटी का चयन. ये भी पढ़ें:टिहरी: जर्जर हालत में स्वामी राम तीर्थ भवन, लोग बोले- कब सुधरेगी दशा
वहीं, पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाएं अपने दम पर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन गरीबी और आर्थिक तंगी के चलते कुछ प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं. उन्हें सरकार और संस्थाओं से समय से मदद नहीं मिल पाती.