उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी - Sale of illegal liquor

तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद यहां दिनदहाड़े खुलेआम शराब बेची जा रही है.

rishikesh
खुलेआम बिक रही है शराब

By

Published : Feb 19, 2020, 5:48 PM IST

ऋषिकेश: प्रतिबंध के बावजूद भी तीर्थनगरी ऋषिकेश की सड़कों पर आपको शराब खुलेआम बिकती मिल जाएगी. जहां एक ओर शराब माफिया में प्रशासन और आबकारी विभाग का कोई डर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं विभाग भी चैन की नींद सो रहा है.

ऋषिकेश के वीरभद्र रोड पर एक खोखे में अवैध अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. शराब बेचने की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस और आबकारी विभाग लापरवाह बना बैठा है. ऋषिकेश में अवैध शराब की बिक्री जोरों से की जा रही है. यहां पर एक नहीं बल्कि कई स्थानों पर अवैध शराब बेची जा रही है.

खुलेआम बिक रही है शराब.

ताजा मामला वीरभद्र रोड बैराज के पास का है, जहां पर एक व्यक्ति खुलेआम शराब बेच रहा है. शराब बेचने वाला खुद कह रहा है कि वह शराब की बिक्री कर रहा है. उसने बताया कि इस शराब को बेचने के लिए बाकायदा एक तस्कर उसके लिए शराब लाकर यहां पर छोड़ देता है. जिसके बाद वह शराब की बिक्री करता है. अब इतना सबकुछ खुलेआम हो रहा है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है या फिर ये कहें कि वह कार्रवाई करना नहीं चाहती. इतना ही नहीं कुछ दिनों पूर्व ही ईटीवी भारत ने अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ करते हुए कुछ लोगों को बेनकाब भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन जैसे ही समय बीता पुलिस ने कार्रवाई बंद कर दी.

ये भी पढ़े:फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत

मामले में आबकारी डीओ मनोज कुमार उपाध्याय ने फोन पर बातचीत में कहा कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन सूचना पर कार्रवाई के लिए आबकारी निरीक्षक को कहा जायेगा. वहीं देहरादून पुलिस अधीक्षक देहात परमेन्द्र डोभाल ने फोन पर बातचीत में बताया कि अगर ऐसा मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details