देहरादून: नगर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ लोग सड़क किनारे कैंप लगाकर लोगों को डेंगू निरोधक दवाई पिला रहे हैं. जिस पर कोरोनेशन के सीएमएस बीसी रमोला ने जनता को गुमराह किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक डेंगू निरोधक कोई भी दवाई नहीं बनी है. लेकिन बाजारों में कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर दवाई बांट रहे हैं. जो गलत है.
बात दें कि देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नगर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा करीब 600 के पार है. जिसके चलते देहरादून के सभी बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से भरे हैं. ऐसे में घबराए लोग डेंगू से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं. जिसके चलते कुछ लोग होम्योपैथिक के नाम पर लोगों को दवाई दे रहे हैं.