विकासनगरःउत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. अब तक प्रदेश में एक हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक कितने लोगों की डेंगू की चपेट में आकर मौत हो गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. वहीं, अब डेंगू पहाड़ों पर भी पैर पसारने लगा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में जांच के दौरान 20 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि गांव के कई लोग देहरादून में रहते हैं. जिसमें कई लोग बुखार होने पर अपने गांव में आ रहे हैं. कई मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में जांच के लिए पहुंच रहे हैं.