उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में डेंगू का कहर, 766 पहुंचा आंकड़ा

देहरादून में डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 766 पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. अबतक शहर में डूंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

डेंगू का देहरादून में कहर

By

Published : Sep 7, 2019, 12:04 AM IST

देहरादून:शहर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 15 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 766 पहुंच गया है. जिसमें 476 पुरुष और 290 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम मिलकर डेंगू की रोकथाम को लेकर लगातार फॉगिंग कर रही है.

वहीं डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गुप्ता का कहना है कि लोगों से बार-बार डेंगू को लेकर जागरूक रहने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीजों को एलाइजा टेस्ट की जांच के लिए दून मेडिकल कॉलेज अवश्य लाया जाए. इसके अलावा कोरोनेशन और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में भी एलाइजा टेस्ट की समुचित व्यवस्था मौजूद है.

पढ़ें-स्टिंग प्रकरण पर बोले हरदा- CBI को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूं, सत्य मेव जयते

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में भी एलाइजा जांच की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं. वहीं जल्द ही रायपुर संयुक्त चिकित्सालय में भी यह सुविधाएं शुरू कर दी जायेंगी.
इसके साथ ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेडों की व्यवस्था की गई है. बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देहरादून में अबतक करीब 3 मरीजों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details