देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर 53 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि एक डेंगू संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू संक्रमण के रोकथाम के लिए महाअभियान चला रहा है. इसके तहत प्रदेश भर में सर्वे किया जा रहा है.
उत्तराखंड में डेंगू संक्रमण, महामारी का रूप ना लेले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. लेकिन धरातल पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है कि सीएम धामी खुद अधिकारियों को डेंगू पर काबू पाने के निर्देश दे चुके हैं. हालांकि, सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम समेत तमाम संबंधित विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रदेश भर में 1315 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि डेंगू की वजह से 14 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश भर में 347 मरीज डेंगू से जंग लड़ रहे हैं जबकि 954 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से रोजाना 50 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.
डेंगू के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समिति और अन्य संबंधित विभागों की ओर से गठित टीम लगातार सर्वे का काम कर रही है. इसके तहत अभी तक 16 लाख 95 हजार 836 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इसके साथ ही अभी तक 28 लाख 19 हजार 239 कंटेनर चेक किए जा चुके हैं. इनमें 1 लाख 66 हजार 430 कंटेनर में डेंगू के लारवा की पुष्टि हुई है, जिसे नष्ट किया गया है. प्रदेश के 10 जिले डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं. चंपावत, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में अभी तक एक भी डेंगू का मामला नहीं आया है.
प्रदेश में डेंगू की स्थिति
- देहरादून जिले में 726 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- हरिद्वार जिले में 236 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- नैनीताल जिले में 174 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- पौड़ी जिले में 121 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- टिहरी जिले में 3 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- उधमसिंह नगर जिले में 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- अल्मोड़ा जिले में 5 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- बागेश्वर जिले में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- चमोली जिले में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- रुद्रप्रयाग जिले में 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.