देहरादून:राजधानी में आईटीबीपी फ्रंटियर मुख्यालय (ITBP Frontier Headquarters) स्थापित करने की कवायद चल रही है. ऐसे में मंगलवार भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indian Tibet Border Police) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर फ्रंटियर मुख्यालय स्थापित करने के लिए देहरादून में 15 एकड़ भूमि आवंटन कराने की अपील की है. इस मामले में सीएम ने आईटीबीपी (ITBP) के अधिकारियों की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
आईटीबीपी फ्रंटियर मुख्यालय के लिए भूमि आवंटन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने राजस्व सचिव और देहरादून जिला अधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही आइटीबीपी फ्रंटियर मुख्यालय स्थापित करने के लिए 15 एकड़ भूमि देहरादून में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.