देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक ओर पूरे उत्तराखंड से कुल 376 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, तो इन्हीं संक्रमित मरीजों में एक शिक्षिका भी शामिल है. शिक्षिका देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है. हालांकि, इस शिक्षिका के संक्रमित होने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से आगामी तीन दिनों तक स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
देहरादून में DPS की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव, स्कूल बंद करने के आदेश - देहरादून शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव
देहरादून स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. शिक्षा अधिकारी ने अगले तीन दिनों तक स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें:CM ने किया स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, ईको सिस्टम मजबूत करने के MOU पर हुए दस्तखत
आदेश में अगले तीन दिनों तक ना सिर्फ स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहेगा, बल्कि स्कूल को अच्छी तरीके से सैनिटाइज भी कराया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षिका से मिलने वाले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को आइसोलेशन में जाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि स्कूल परिसर में कोरोना संक्रमण न फैले. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.