उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने किया 17 उप निरीक्षकों का तबादला, तत्काल ज्वॉइन करने के निर्देश - देहरादून पुलिस ट्रांसफर

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज 17 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्त स्थानों पर रवाना होंगे.

dehradun-ssp-janmayejay-khanduri-transferred-17-sub-inspectors
SSP ने किया 17 उप निरीक्षकों का तबादला

By

Published : Sep 25, 2021, 10:44 PM IST

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने 17 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में तबादला किया है. बता दें कि जब से जन्मेजय खंडूरी ने देहरादून एसएसपी का पदभार संभाला है, तभी से लगातार निरीक्षक और उप निरीक्षक की ट्रांसफर प्रक्रिया चल रही है.

जिन 17 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है. उनमें उप निरीक्षक योगेश दत्त को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया, उप निरीक्षक जयप्रकाश कोहली को पुलिस लाइन देहरादून से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर भेजा गया, उप निरीक्षक शिव मोहन शाह को पुलिस लाइन देहरादून से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया और उप निरीक्षक नंदलाल को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बसंत विहार भेजा गया.

ये भी पढ़ें:चारधाम दर्शन के लिए नहीं आ रहा नंबर तो न हों निराश, पढ़िए कैसे मिलेगा मौका

वहीं, उप निरीक्षक अमन चड्डा को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया, उप निरीक्षक प्रमोद शाह को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया, उप निरीक्षक संजीत कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को पुलिस लाइन से थाना रायपुर भेजा गया, उप निरीक्षक अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना रायवाला भेजा गया, उप निरीक्षक अमरीश को पुलिस लाइन से थाना क्लेमेंटटाउन भेजा गया, उप निरीक्षक रजनीश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली डालनवाला भेजा गया है.

इसके अलावा उप निरीक्षक भरत सिंह चौधरी को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया, उपनिरीक्षक अनित कुमार को पुलिस लाइन से थाना सेलाकुई भेजा गया, उप निरीक्षक अमित कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया, उप निरीक्षक विकसित पवार को पुलिस लाइन से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया, उप निरीक्षक अरविंद पवार को पुलिस लाइन से थाना राजपुर भेजा गया, उप निरीक्षक मिथुन कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली विकासनगर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details