देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में नवम्बर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह से स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है. सबसे पहले राजपुर रोड में स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. शुरुआती दौर में राजधानी की कुछ सड़कों को चिन्हित किया गया है. जिसमें हरिद्वार रोड का 1.5 किलोमीटर हिस्सा, ईसी रोड का 2.9 किलोमीटर हिस्सा, राजपुर रोड का 1.8 किमी हिस्सा और चकराता रोड का 1.8 किमी हिस्सा शामिल है.
इन सभी चिन्हित सड़कों को स्मार्ट बनाने में 190. 50 करोड़ का खर्च आएगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से भारत सरकार के उपक्रम ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड को स्मार्ट रोड बनाने का कार्य आवंटित किया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट रोड का कार्य राजपुर रोड से शुरू किया जा रहा है. लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से राजपुर रोड के 1.8 किलोमीटर हिस्से को स्मार्ट बनाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि डेढ़ साल में राजधानी की सभी चिन्हित सड़कें स्मार्ट बन जाएगी.