देहरादून:राजधानी देहरादून में एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है. यहां बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. जिसके बाद महिला की मौत हो गई. वहीं यह पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. महिला निजी कॉलेज में शिक्षिका थी.
देहरादून में शिक्षिका के हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने, एक दिन पहले हुई थी सगाई - dehradun women scooty accident
देहरादून में सगाई की खुशियां चंद घंटे के अंदर दो परिवारों में मातम में बदल गई. जहां एक शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं महिला के सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह महिला एक बैंड से निकलती है और रोड क्रॉस करने की कोशिश करती है. इसी दौरान हाईवे पर चल रही बस की चपेट में महिला की स्कूटी आ गई. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला की मौत हो गई. वहीं घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शिक्षिका के परिजनों द्वारा अब तक किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई. अजबपुर निवासी 29 वर्षीय प्रीति जगुड़ी निजी विश्वविद्यालय में नर्सिंग की शिक्षिका थी. बुधवार को ही प्रीति की सगाई हुई थी. प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी सुबह घर से अपनी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी.
पढ़ें-चोरगलिया बाजार में टायर फटने से दुकान में घुसी स्कूल बस, कई बच्चे जख्मी, सफाईकर्मी भी हुई घायल
उसी दौरान हरिद्वार बाईपास पर स्कूटी से सड़क पार करने लगी और आईएसबीटी की ओर जाती हुई बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दोपहर के बाद इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही परिजनों की तरफ से अब तक किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है. घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.