देहरादून: फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने इस मामले में एक और आरोपी देवराज तिवारी को गिरफ्तार किया है. एसआईटी इस मामले में अभीतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. कल 12 अक्टूबर को एसआईटी ने फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य आरोपी हुमायूं परवेज को गिरफ्तार किया था.
सहारनपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात कर्मचारी की गिरफ्तार जल्द: एसआईटी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही इस मामले की परत दर परत खुलती जा रही है. कई बड़े लोग भी एसआईटी की रडार पर है. जैसे ही एसआईटी को उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलेगे, एसआईटी उन पर कानूनी शिकंजा कसेगी. वहीं, सहारनपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात बाइंडर की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.
पढ़ें-देहरादून सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भूमि बैनामों में बड़ा घोटाला, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए एसआईटी गठित
मुख्य आरोपी हुमायूं परवेज ने खोले कई राज: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कल 12 अक्टूबर को फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य आरोपी हुमायूं परवेज को गिरफ्तार किया गया था. परवेज ने पूछताछ में कई लोगों के नाम बताए थे, जिनके खिलाफ एसआईटी ने सबूत इकट्टा किए है. उसी के आधार पर गुरुवार 12 अक्टूबर देर रात को एसआईटी ने देवराज तिवारी को गिरफ्तार किया.
ऐसे रचा गया पूरा खेल: दरअसल, मुख्य आरोपी हुमायूं परवेज ने अपने साथियों के साथ मिलकर माजरा ग्राम में जमीन के असली काम लाला सरनीमल और मनीराम से फर्जी बैनामा 1958 का बनाकर जलीलू रहमान और अर्जुन प्रसाद को मालिक दर्शाया गया. इसके आरोपी ने सीमांकन के लिए प्रार्थना पत्र एसडीएम कार्यालय और हाईकोर्ट को प्रेषित कर आदेश करवाए, लेकिन माजरा गांव की 55 बीघा जमीन तत्कालीन जिलाधिकारी ने साल 1958 में रक्षा मंत्रालय के नाम कर दी थी, जो आज भी रक्षा मंत्रालय के कब्जे में है. जिस कारण सीमांकन की कार्रवाही को खारिज किया गया था.
पढ़ें-रक्षा मंत्रालय की जमीन का फर्जी बैनामा बनाने वाला अरेस्ट, सहारनपुर रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़े रजिस्ट्री घोटाले के तार
पेश से वकील है देवराज तिवारी:बता दें कि आरोपी देवराज तिवारी वकील है और 2014 में उसने मदन मोहन शर्मा निवासी दूधली हाल निवासी दिल्ली की तरफ से खसरा नंबर 594 और 595 मौजा माजरा का वाद सिविल सीनियर डिवीजन में कैंट बोर्ड से लड़ा था. साल 2017 में आरोपी ने मदन मोहन शर्मा के वाद को वापस ले लिया गया थ. हालांकि आरोपी देवराज तिवारी ही समीर कामयाब के गोल्डन फॉरेस्ट के केस को भी लड़ रहा था.
वकील ने रचा खेल: पुलिस के मुताबिक समीर और हुमायूं परवेज एक बार देवराज तिवारी के चैंबर में आए थे. तब आरोपी ने बताया कि माज़रा की एक जमीन है, जिसका केस वह मदन मोहन शर्मा दूधली वाले के नाम से लड़ रहा है. आरोपी ने समीर से कहा कि इस केस में जीतने के चांस कम है, लिहाजा कोई ऐसा आदमी मिल जाये, जिसके नाम से रजिस्ट्री हो जाये तो काम हो जायेगा.
सहारनपुर रजिस्ट्रार ऑफिस से जुटाई गई जानकारी: समीर की सहारनपुर में रजिस्ट्रार ऑफिस में पहचान थी तो उसने वहां से जरूरी जानकारी जुटा ली और फिर कुछ दिन बाद आरोपी तिवारी, समीर, हुमायूं परवेज और समीर का साला शमशाद, समीर के किराए के घर सी-15 टर्नर रोड में मिले.
पढ़ें-उत्तराखंड में सरकारी जमीनों को हथियाने की सबसे बड़ी साजिश, ₹200 करोड़ से ज्यादा के लैंड घोटाले का जानें सच
दस्तावेजों से की गई छेड़छाड़: पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने तय किया कि जमीन की रजिस्ट्री उसके मूल मालिक लाला सरणी मल से हुमायूं के पिता जलीलू रहमान और लालामणि राम से आरोपी के पिता अर्जुन प्रसाद के नाम पर करवाई जायेगी और बाद में जो भी पैसा मिलेगा, उसको सब आपस में बांट लेंगे.