देहरादून: पांच साल की नाबालिग से दुष्कर्म-हत्या मामलें में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी ने नाबालिग से दरिंदे ने हैवानियत की हदें पार कर दी, उसने घटना के समय नाबालिग की आवाज बंद करने के लिए उसके मुंह में ठूंस दिया था. साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म-हत्या मामलें में PM रिपोर्ट से हुआ यह जघन्य खुलासा, आरोपी नाबालिग समय से ही अपराधिक मनोप्रवृत्ति से जुड़ा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 5 साल मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने से पहले उसके मुंह में कपड़ा रखकर आवाज बंद की गई, ताकि वह चिल्ल्ला ना सकें. इतना ही मुंह में कपड़ा ठूंसने से नाबालिग का दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.
आरोपी पहले भी वारदात को दे चुका अंजाम
जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म-हत्यारे बिहार बेगूसराय निवासी आरोपी चुनचुन कुमार महतो (19) पुत्र डोमन महतो ने बच्ची का गला भी घटना के बाद तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत का उसे यकीन नहीं हो गया. ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मासूम बच्ची की दम घुटने और गला दबाने से मौत की जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, देहरादून आरोपी चुनचुन महतो के खिलाफ इससे पहले भी गंभीर किस्म के अपराध अब पुलिस रिकॉर्ड के तहत सामने आए हैं.
नाबालिग के दुष्कर्म-हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा. आरोपी करता था मजदूरी का काम
पुलिस जांच पड़ताल के मुताबिक, अभियुक्त द्वारा अपने मूल निवास बिहार में वर्ष 2016 में अपने परिचित लोगों की लगभग 4 साल की मासूम बच्ची का हत्या करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, इस गंभीर वारदात के समय उसकी उम्र 18 वर्ष से कम होने के चलते उसे जुवेनाइल कोर्ट के तहत कुछ समय की सजा हुई, जिसके बाद वह 2019 में देहरादून में मजदूरी का काम करने आया.
मासूम को बहला-फुसलाकर घटना को दिया अंजाम
पुलिस जांच में यह भी जानकारी सामने आयी कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची पर आरोपी काफी समय से नजर रख रहा था. इसी के तहत उसने पहले 28 जून 2021 की सुबह मासूम को बहला-फुसलाकर उसको घर के पास से खेलते समय अगवा किया और फिर उसके प्रेमनगर मिट्ठी बेरी टी स्टेट ले जाकर पहले मुंह को कपड़े से बंद कर रेप और हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
मामले की जांच करती पुलिस. देहरादून एसएसपी ने क्या कहा
वहीं, देहरादून एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की हत्या मुंह को कपड़े से बंद करने पर हुई है. इसके अलावा आरोपी चुनचुन महतो का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है. मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुष्टि हो चुकी है, हालांकि मेडिकल कार्रवाई के तहत स्लाइड की विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है.