देहरादून: लॉकडाउन में अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों को काम नही मिल रहा है. जिसके कारण गरीब परिवारों के सामने खान-पान की समस्या आ रही है. वहीं, गरीबों की खाने-पीने की समस्या को देखते हुए देहरादून पुलिस मदद करने को आगे आई है. देहरादून पुलिस ने मजदूरों के पालन पोषण का बीड़ा उठा लिया है. आज थाना राजपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजूदर परिवार को खाना बांटने के साथ खाद्य सामग्रियों के पैकेट भी वितरित किए. इसके साथ ही सड़को पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
बापू नगर में पुलिस द्वारा 180 लोगों को लंच पैकेट वितरित किए गए. इसके अलावा बाड़ी गाड़, दून बिहार, कल्हण, डांडा लखोड, कांठ बंगला, साईं मंदिर, भगवंतपुर, सहस्त्रधारा बाईपास रोड बस्ती, सहस्त्रधारा काली राव कॉलोनी, चेतना बस्ती और सलाना गांव में सैंकड़ो लोगों को खाना और राशन दिया गया.
वहीं, विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब ढाई सौ लोगों को राशन के पैकेट दिए गए. इसके साथ ही करीब 310 व्यक्तियों को होम डिलीवरी से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई. इसके अलावा लोगों को राशन और सब्जी की खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए जागरुक किया गया. साथ ही इसका पालन न करने पर आवश्यक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. सभी दुकानों पर जहां अधिक भीड़ की संभावना रहती है. उन दुकानों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़े:'संकटमोचक' की भूमिका में उत्तराखंड पुलिस, ग्राउंड जीरो से स्पेशल रिपोर्ट
थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि लॉकडाउन में गरीब मज़दूरों को काम नही मिल रहा है. जिस कारण इनके परिवार के सामने खाने की समस्या आ रही थी, जिसके तहत कुल 1630 व्यक्तियों को खाना खिलाया गया. इसके अलावा लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान में 18 चालान और छह वाहन को सीज किया गया.