देहरादून: ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपी में देहरादून पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को अलग-अलग बैंकों की पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए हैं. आरोपियों को एक नाजीरियन व्यक्ति 'ब्लैक फिश' खाते खुलवाने के नाम पर 18 हजार रुपए देता था और आरोपी अपने रिश्तेदारों के आसपास जान पहचान बढ़ाकर खातों को खोलने का काम करते थे.
पुलिस ने बताया कि, बीती 7 जुलाई को सुदीप सिंह (शाखा प्रबंधक केनरा बैंक चकराता रोड) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बैंक में खाताधारक शुभम कुमार (पुत्र रमेश चंद्र) के खाते में 17 मई 2023 से 23 जून 2023 तक कुल 38,23000 रुपए और इसी तरह शिवम के खाते में दिनांक 31 मई 2023 से दिनांक 30 जून 2023 तक कुल 19,06985 रुपए का लेन-देन हुआ है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
पढ़ें-जनशक्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपए लेकर हुआ था फरार
इस संबंध में बैंक स्टेटमेंट भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई. पुलिस ने दोनों संदिग्ध खातों की जांच की. दोनों खाताधारकों शुभम और शिवम से खातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके ये दोनों खाते सूरज उर्फ गुरमीत (निवासी लुधियाना) ने चकराता रोड स्थित बैंक में खुलवाए थे, जिनमें एसएमएस अलर्ट नंबर उसने अपना डलवाया था. सूरज के एक अन्य साथी आशीष (निवासी लुधियाना) ने इस काम में उसकी मदद की थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.