उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 महीने से फरार नाबालिग के दुष्कर्म का आरोपी शादाब मुंबई से गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का इनाम - रेप का आरोपी शादाब गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के जिस आरोपी की तलाश में देहरादून पुलिस बीते 9 महीने से इधर-उधर खाक छानती हुई फिर रही थी, वो आरोपी महाराष्ट्र के मुंबई में छिपकर बैठा हुआ था. देहरादून पुलिस आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 5:23 PM IST

देहरादून: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को देहरादून की रायपुर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी करीब 9 महीने से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में रायपुर थाना पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार उसकी चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से दबोच लिया.

पुलिस ने बताया कि 10 मार्च 2022 को देहरादून में रहने वाली महिला ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि उसकी 13 साल की नाबालिक बेटी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया है. महिला की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. तभी से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. इसके बाद देहरादून एसएसपी ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया.
पढ़ें-क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज, ट्रेनी किशोरी से अश्लील ऑडियो हुआ था वायरल

आखिर में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर और एसओजी की दो टीमें गठित की गईं. एक टीम ने आरोपी के घर यूपी के रायबरेली में दबिश दी, लेकिन वो वहां से भी फरार हो गया. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम महाराष्ट्र रवाना हुई. टीम ने आरोपी शादाब को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया. टीम आरोपी को महाराष्ट्र से उत्तराखंड लेकर आ गई है. शादाब को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details