उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की रफ्तार पर फिर उठे सवाल, मॉनसून में राहगीर परेशान - Smart city construction work going on at a slow pace

देहरादून के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मॉनसून के मौसम में स्मार्ट सिटी निर्माण का कार्य शहर में बंद होना चाहिए. इसकी वजह से काफी सारी समस्याएं हो रही हैं.

dehradun-people-problems-increased-due-to-smart-city-construction-work-in-monsoon-season
स्मार्ट सिटी निर्माणकार्य की रफ्तार पर फिर उठे सवाल

By

Published : Jul 28, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 9:22 PM IST

देहरादून: कछुए की चाल से चलने वाले स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. मॉनसून में देहरादून शहर की सड़कें खुदी होने के कारण यहां पानी का जमाव हो रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं. इसके अलावा इसके कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है.

कछुए की गति से हो रहा निर्माण कार्य:मॉनसून के मौसम में देहरादून शहर की लाइफ-लाइन कही जाने वाली अधिकांश सड़कें कछुए की गति से चलने वाले स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के तहत खुदी हैं. शहर के बीचोंबीच तहसील चौक, कोर्ट रोड, प्रिंस चौक, लैंसडाउन चौक, कर्जन रोड एवं रायपुर रोड जैसी तमाम मुख्य सड़कों खोदकर निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रही है. वहीं, दून अस्पताल चौक में नाले का गड्ढा टूटने की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है.

स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की रफ्तार पर फिर उठे सवाल

पढ़ें-उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, पानी वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील

ऐसे में न सिर्फ मॉनसून में जलभराव के समय जानमाल का खतरा बढ़ा रहा है. बल्कि इससे प्रतिदिन ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ रही है. यहां सड़क कई दिनों से बीचोंबीच खुदी है. जिसके कारण बाजार में काफी कम खरीदार पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे PCC चीफ गणेश गोदियाल का हुआ जोरदार स्वागत, आज संभालेंगे पदभार

तहसील चौक मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने से व्यापारी परेशान: तहसील चौक से पलटन बाजार की ओर आने वाला मार्ग कई दिनों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह घंटाघर तहसील चौक से सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग पर स्मार्ट सिटी का काम हो रहा है. जिसमें मार्ग को एक तरफ से खोद दिया गया है. जिसके कारण यहां आवाजाही ठप है. इतना ही नहीं बरसात में यहां जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है.

पढ़ें-कैबिनेट: कौसानी बनेगा नगर पंचायत, पंतनगर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

मॉनसून में सड़कें खोदने से शहरवासी परेशान: कुछ स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मॉनसून के मौसम में स्मार्ट सिटी निर्माण का कार्य शहर में बंद होना चाहिए. इसकी वजह से काफी सारी समस्याएं हो रही हैं. इतना ही नहीं शासन प्रशासन के आदेश मुताबिक अनलॉक के समय रविवार के दिन स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य हो रहा था. लेकिन अब उस आदेश को दरकिनार कर किसी भी दिन सड़क खोदकर काम किया जा रहा है.

पढ़ें-गणेश गोदियाल ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, चुनाव से पहले चुनौतियां भरमार

डेंजर जोन वाली सड़कें ठीक कराने के निर्देश:स्मार्ट सिटी के तहत शहर की तमाम सड़कें खोदकर लेटलतीफी से चलने वाले निर्माण कार्य को लेकर देहरादून के नए जिला अधिकारी आर राजेश कुमार का अपना ही तर्क है. डीएम का कहना कि उनके द्वारा कुछ ही दिन पहले जब जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया गया, तब से वह स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले उन निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दे रहे हैं, जो सबसे अधिक मानसून के मौसम में डेंजर जोन बनी हुई हैं. उसी के चलते रायपुर रोड से लगती कर्जन रोड वाली कई सड़कों को ठीक कर सुरक्षित किया गया है.

पढ़ें-ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान, मंत्री ने बताई वजह

हालांकि, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार का यह भी मानना है कि मॉनसून के मौसम में जिस तरह का स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य सड़कों की खुदाई सहित अन्य तरह का चल रहा है उससे जनता को काफी समस्याएं भी आ रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी अधिकारियों सहित पेयजल और सिंचाई विभाग अधिकारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्य करने के त्वरित निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 28, 2021, 9:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

smart city

ABOUT THE AUTHOR

...view details